Posts
Showing posts from October, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव: दस साल में पांच मंत्री, फिर भी पिंकसिटी का सार्वजनिक परिवहन बेपटरी
- Get link
- X
- Other Apps
सार्वजनिक परिवहन शहर की बड़़ी समस्या बन चुकी है। पिछले 10 साल में भाजपा और कांग्रेस सरकार में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के कोई काम नहीं किए गए। पिछले 10 साल की बात करें तो राजधानी की आठ विधानसभा सीटों से पांच मंत्री बने। खास बात है कि भाजपा सरकार में झोटवाड़ा से जीते राजपाल सिंह शेखावत नगरीय विकास मंत्री बने और कांग्रेस सरकार में सिविल लाइंस से जीते प्रताप सिंह खाचरियावास परिवहन मंत्री बने। इसके बावजूद जयपुर के सार्वजनिक परिवहन को सही दिशा नहीं मिल पाई। मेट्रो : आठ साल में 12 किमी बढ़ी जब जयपुर में मेट्रो का संचालन शुरू हुआ, उस समय चुनिंदा शहरों में ही मेट्रो का संचालन होता था। जयपुर के बाद जिन शहरों में मेट्रो शुरू हुई वहां विस्तार तेजी से हुआ। राजधानी में विस्तार की गति बेहद धीमी रही। पहले चरण की शुरुआत के पांच वर्ष में महज 2.4 किमी का ही विस्तार हो पाया है। वहीं, आठ साल में 12.03 किमी ही मेट्रो आगे बढ़ पाई। अम्बाबाड़ी से सीतापुरा तक 23.5 किमी का चरण धरातल पर नहीं आ रहा है। ऐसे समझें धीमी चाल -फेज 1 ए: (मानसरोवर से चांदपोल तक)- रूट:9.63 किमी: तीन जून, 2015 को इस रूट पर संचा...
2026 में बदलेगी विधानसभा और लोकसभा की तस्वीर, कई दिग्गज होंगे बाहर
- Get link
- X
- Other Apps
निर्वाचन आयोग की ओर से साल-2026 में विधानसभा और लोकसभा सीटों का परिसीमन प्रस्तावित है। इसके बाद राज्य में विधानसभा और लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 2026 में जिले की राजनीति की तस्वीर बदलने की संभावना देख कई नेताओं ने अभी से नए विधानसभा क्षेत्र तलाशना शुरू कर दिया है। कई दिग्गज नेताओं का इस बार वर्तमान विधानसभा से आखिरी चुनाव भी हो सकता है। अगले चुनाव में उन्हें चुनाव लड़ने के लिए नई जमीन तलाशनी होगी। साल-2023 का विधानसभा चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अलवर जिले की बात करें तो यहां पूरा राजनीतिक परिदृश्य बदलने की संभावना है। वर्तमान में अलवर जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से अलवर ग्रामीण और कठूमर सीट एससी तथा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट एसटी कोटे में रिजर्व है, लेकिन अगले चुनाव में इन सीटों पर रिजर्वेशन खत्म हो सकता है। इसके बाद यहां से चुनाव जीतते आए नेताओं के लिए संकट खड़ा हो सकता है। उनके चुनाव लड़ने के लिए अन्य विधानसभा सीटों की तरफ रुख करना पड़ सकता है। वहीं, परिसीमन होने की बाट जोह रहे नेताओं को यहां से चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। महत्वपूर्ण बात ...
तीसरे की आमद से हाड़ौती में मची हलचल
- Get link
- X
- Other Apps
आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव के लिए जारी दूसरी सूची सूची के साथ हाड़ौती में एंट्री कर दी है। दूसरी सूची में आप ने 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं जिनमें से तीन हाड़ौती के हैं। जिस तरह से आप पहले घोषणा कर चुकी है कि सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी उसे देखकर लगता है कि हाड़ौती मेें इस बार वोटों की खींचतान दिलचस्प होने वाली है। आप ने पीपल्दा, छबड़ा और खानपुर सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पीपल्दा से दिलीप कुमार मीणा, छबड़ा से रिटायर्ड आईआरएस आरपी मीणा और खानपुर से दिपेश सोनी को टिकट दिया है। पीपल्दा ऐसी सीट है जहां दोनों में से किसी भी दल ने अपनी घोषणा नहीं की है। बाकी दो सीटों पर भाजपा नाम जारी कर चुकी है कांग्रेस इंतजार में है। बिगड़ेंगे समीकरण आम आदमी पार्टी की एंट्री से इतना तो तय हो गया है कि दोनों स्थापित पार्टियों के लिए चुनाव और चुनौतिपूर्ण हो गया है। आम आदमी पार्टी के चयन को देखकर लगता है कि वो जातिगत समीकरणों पर भी पूरी निगाह रख रहे हैं। पीपल्दा में तो स्पष्ट तौर पर मीणा वोटों में सेंध दिखाई दे रही है। वहीं समुदायों में फंसी सीटों पर भी दूसरों का गणित बिगाड़ ...
उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस पीछे, इन 3 जिलों में अब तक एक भी टिकट तय नहीं
- Get link
- X
- Other Apps
राज्य में कांग्रेस सरकार को रिपीट करने को लेकर टिकट वितरण में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। यही वजह है कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस में टिकट वितरण की रफ्तार धीमी चल रही है। राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। अब तक टिकट वितरण को देखा जाए तो हाड़ौती संभाग में कांग्रेस ज्यादा मंथन करता दिख रही है। यही वजह है कि कोटा संभाग में 17 सीटों में से मात्र 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इसके बाद कमजोर स्थिति मारवाड़ में आने वाले जोधपुर संभाग की है। जहां 33 सीटों में से 12 पर ही उम्मीदवार उतारे जा सके हैं। अन्य पांच संभागों में करीब पचास फीसदी या उससे अधिक टिकट दिए जा चुके हैं। प्रदेश के 33 जिलों में से कांग्रेस ने दौसा जिले की सभी 5 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है। वहां हाड़ौती के दो जिलों सहित तीन जिले ऐसे हैं, जिनमें अभी तक एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। जयपुर संभाग के अलवर जिले में भी कांग्रेस को टिकट चयन में ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। जिले की 11 सीटों में से मात्र 4 पर टिकट दिए गए हैं। वहीं जयपुर की 19 में से 10 सीटों पर घोषणा हो च...
त्रिवेणी धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ आज से प्रारंभ
- Get link
- X
- Other Apps

जयपुर शाहपुरा नाथावाला:- जिले के त्रिवेणी धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ आयोजन आज से प्रारंभ . इसको लेकर ब्रह्मलीन खोजी पीठाधीश्वर अनंत विभूषित काठियापरिवाराचार्य पद्मश्री नारायणदास महाराज के ओर से सन्त यज्ञ भूमि पर भूमि पूजन और ध्वज स्थापना की गई. वैदिक मंत्रों की ओर से पंडितो के साथ सैकड़ों साधु संत महात्माओं और धर्म गुरुओं की उपस्थिति में आज 108 कुंडीय श्री सीताराम महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ किया . इस दौरान दाऊ धाम के बाहुबल देवाचार्य पीठाधीश्वर बलदेवाचार्य महाराज समेत हजारों लोग उपस्थित होंगे. पंडित दिनेश त्रिवेदी के आचार्यत्व में भूमि पूजन और ध्वज की पूजन कर स्थापित किया त्रिवेणी धाम जिले के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां पर हमेशा संतों का जमावड़ा रहता है. त्रिवेणी धाम नारायण दास महाराज की कर्म स्थली रही है. नारायण दास जी महाराज को उनके सराहनीय कामों को लेकर पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. नारायण दास जी महाराज का जयपुर में स्थित जगत गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना में अहम भूमिका मानी जाती है. नारायण दास जी महार...
चुनाव से चंद रोज पहले कांग्रेस पर कसा ईडी का शिकंजा, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष और सीएम के बेटे पर पड़ी ईडी की रेड
- Get link
- X
- Other Apps

नई दिल्ली। राजस्थान में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रदेश में नेताओं के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। गुरुवार सुबह ईडी की टीम पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर पहुंच गई। साथ ही, ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को भी तलब किया है। कल वैभव गहलोत को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने वैभव गहलोत को FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999) मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला भी ईडी के निशाने पर बने हुए हैं। हुडला के भी 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। बता दें कि, इस चुनाव में कांग्रेस ने हुडला को महुवा सीट से टिकट दिया है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ईडी के एक्शन में आने से राजस्थान में सियासी तपिश बढ़ गई है। अशोक गहलोत ने रखी अपनी बात अचानक हुई ईडी की कार्रवाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से जोड़ा है। गहलोत ने X पर लिखा है कि दिनांक 25/10/23 के दिन राजस्थान की महिलाओं के लिए हमने कांग्रेस की गारंटी लॉन्च की। इसके अगले दिन राज...
PM Kisan Nidhi Yojana: 15वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म! योजना से वंचित किसान 31 से पहले करा लें ये काम
- Get link
- X
- Other Apps
CSCSCSCCC.jpeg)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व 15वीं किस्त भेजी जाएगी इससे पूर्व योजना के लाभ से वंचित किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अपर कृषि निदेशक वीके सिसोदिया ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 14 वीं किस्त 1.86 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों को जोड़ने की पहल की कड़ी में 31 अक्टूबर तक ब्लाक व तहसील स्तर पर अभियान चलाकर किसानों की ई-केवाईसी को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व 15वीं किस्त भेजी जाएगी, इससे पूर्व योजना के लाभ से वंचित किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी अगली किस्त अपर कृषि निदेशक वीके सिसोदिया ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 14 वीं किस्त 1.86 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी। जिन किसानों की लैंड सीडिंग, बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग, ई केवाईसी का कार्य पूरा नहीं होगा, उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी। 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान 31 अ...
भीषण सड़क दुर्घटना: कर्नाटक के चिकबल्लापुर में टाटा सूमो-टैंकर से टकराई, 12 लोगों की मौत
- Get link
- X
- Other Apps

कर्नाटक के चिकबल्लापुर में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर हुआ, जब एक एसयूवी खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 7 गंभीर लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादस में 12 की मौत के अलावा दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं।