चुनाव से चंद रोज पहले कांग्रेस पर कसा ईडी का शिकंजा, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष और सीएम के बेटे पर पड़ी ईडी की रेड


 नई दिल्ली। राजस्थान में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रदेश में नेताओं के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। गुरुवार सुबह ईडी की टीम पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर पहुंच गई। साथ ही, ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को भी तलब किया है। कल वैभव गहलोत को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने वैभव गहलोत को FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999) मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला भी ईडी के निशाने पर बने हुए हैं। हुडला के भी 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। बता दें कि, इस चुनाव में कांग्रेस ने हुडला को महुवा सीट से टिकट दिया है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ईडी के एक्शन में आने से राजस्थान में सियासी तपिश बढ़ गई है।

अशोक गहलोत ने रखी अपनी बात अचानक हुई ईडी की कार्रवाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से जोड़ा है। गहलोत ने X पर लिखा है कि दिनांक 25/10/23 के दिन राजस्थान की महिलाओं के लिए हमने कांग्रेस की गारंटी लॉन्च की। इसके अगले दिन राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड पड़ी है। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED के सामने हाजिर होने के लिए समन मिला है। अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके

आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी और वैभव गहलोत को ईडी के समन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमारी एजेंसी जो है उनकी विश्वसनीयता होती है और वह रहेगी लेकिन आज उल्टा हो रहा है। डोटासरा के घर पर हमने कल दो घोषणाएं की इसके बाद आज ही दो जगहों पर छापे पड़ गए। आपने नोटिस नहीं दिया, कोई शिकायत नहीं और छापे पड़ गए।" वैभव गहलोत को ED के समन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है। उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं। राजस्थान के अंदर उनका टारगेट है, हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने आज जो किया उसका जवाब जनता देगी

Comments

Popular posts from this blog

राम की मर्यादा पर प्रवचन देने वाले कुमार विश्वास में थोड़ी सी भी मर्यादा है तो अपनी पत्नी मंजू शर्मा का इस्तीफा करवाए।