त्रिवेणी धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ आज से प्रारंभ
जयपुर शाहपुरा नाथावाला:- जिले के त्रिवेणी धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ आयोजन आज से प्रारंभ. इसको लेकर ब्रह्मलीन खोजी पीठाधीश्वर अनंत विभूषित काठियापरिवाराचार्य पद्मश्री नारायणदास महाराज के ओर से सन्त यज्ञ भूमि पर भूमि पूजन और ध्वज स्थापना की गई. वैदिक मंत्रों की ओर से पंडितो के साथ सैकड़ों साधु संत महात्माओं और धर्म गुरुओं की उपस्थिति में आज 108 कुंडीय श्री सीताराम महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ किया.
इस दौरान दाऊ धाम के बाहुबल देवाचार्य पीठाधीश्वर बलदेवाचार्य महाराज समेत हजारों लोग उपस्थित होंगे. पंडित दिनेश त्रिवेदी के आचार्यत्व में भूमि पूजन और ध्वज की पूजन कर स्थापित किया
त्रिवेणी धाम जिले के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां पर हमेशा संतों का जमावड़ा रहता है. त्रिवेणी धाम नारायण दास महाराज की कर्म स्थली रही है. नारायण दास जी महाराज को उनके सराहनीय कामों को लेकर पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. नारायण दास जी महाराज का जयपुर में स्थित जगत गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना में अहम भूमिका मानी जाती है. नारायण दास जी महाराज को शेखावाटी के सबसे बड़े संतों में गिना जाता है.
Comments
Post a Comment