भीषण सड़क दुर्घटना: कर्नाटक के चिकबल्लापुर में टाटा सूमो-टैंकर से टकराई, 12 लोगों की मौत

 कर्नाटक के चिकबल्लापुर में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर हुआ, जब एक एसयूवी खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 7 गंभीर लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादस में 12 की मौत के अलावा दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं।



Comments

Popular posts from this blog

राम की मर्यादा पर प्रवचन देने वाले कुमार विश्वास में थोड़ी सी भी मर्यादा है तो अपनी पत्नी मंजू शर्मा का इस्तीफा करवाए।